सोनभद्र। सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में वृहद वृक्षारोपण का मण्डलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने शिलापट्ट का अनावरण कर व फीता काटकर शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में पौध रोपण का कार्य वृहद स्तर पर करने के साथ ही उसकी सुरक्षा भी बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जाए, इसके लिए उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया । इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सोन सुषमा अलंकृत उद्यान में निर्माण से सम्बन्धित जो भी कार्य अभी तक शेष हैं, उसको अति शीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । उद्यान परिसर में निर्माण कार्य 10 अगस्त,2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी सदर उत्कर्ष द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पौध रोपित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
