सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद को मिली दोहरी ISO मान्यता
धनबाद / भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के प्रमुख चिकित्सा संस्थान सेंट्रल हॉस्पिटल (CHD) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल को एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय ISO प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए हैं —ISO 9001:2015 : गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए, ISO 45001:2018 : कार्यस्थल स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन के लिए यूकेएएफ सर्ट लिमिटेड, यूके द्वारा जारी ये प्रमाण-पत्र इस बात का प्रमाण हैं कि CHD मरीजों को बेहतर, सुरक्षित और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में पूरी तरह सक्षम है। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह BCCL के संकल्प को भी दर्शाती है कि स्वास्थ्य सेवा को सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी के रूप में देखा जाना चाहिए।
जगजीवन नगर, धनबाद में स्थित यह अस्पताल, वर्षों से कोयला कर्मियों, उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों का भरोसेमंद उपचार केंद्र रहा है। इन मान्यताओं के जरिए CHD अब उन चुनिंदा सार्वजनिक क्षेत्र के अस्पतालों में शामिल हो गया है जिन्हें गुणवत्ता और सुरक्षा — दोनों क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है।
प्रमाणित सेवाओं में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा सेवा (एलोपैथ आधारित), पैथोलॉजी, हीमैटोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, एक्स-रे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन , रक्त संग्रह एवं उन्नत लैब जाँच ,नैदानिक शोध एवं अस्पताल-स्तरीय रोगी प्रबंधन, शामिल हैं:*
उन्नत स्तर के क्लिनिकल रिसर्च की संभावनाएं: देश-विदेश के चिकित्सा संस्थानों से सहयोग के नए अवसर अस्पताल को क्षेत्रीय चिकित्सा ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि इससे पहले CHD में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा मान्यता प्राप्त DNB (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रमों का विस्तार किया जा चुका है। DNB की मान्यता देश में MD/MS के समकक्ष मानी जाती है, जिससे अस्पताल की अकादमिक गुणवत्ता और चिकित्सा प्रशिक्षण दोनों को नया आयाम मिला है। इसके अलावा, इस अस्पताल नर्सिंग एवं पारा-मैडिकल शिक्षा के कोर्स संचालित होते हैं।
आज CHD सिर्फ एक अस्पताल नहीं, बल्कि एक ऐसा केंद्र बन रहा है जहां इलाज के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा, शोध और सेवा — तीनों का समन्वय हो रहा है।
इस उपलब्धि पर बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, समीरन दत्ता ने कहा: “बीसीसीएल में हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवा केवल सुविधा नहीं, बल्कि कर्तव्य है। इन दोहरी ISO प्रमाणिकताओं के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हम कोयला उत्पादन के साथ-साथ अपने कर्मियों और उनके परिवारों की भलाई के लिए भी पूरी तरह समर्पित हैं। यह उपलब्धि हमारे समुदाय की सुरक्षा और स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में एक और ठोस कदम है।” बीसीसीएल अपने “जन-प्रथम” दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है, और CHD की यह ऐतिहासिक मान्यता भविष्य की एक सशक्त, समावेशी और संवेदनशील स्वास्थ्य प्रणाली की नींव मजबूत करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।