डाला, सोनभद्र। एक पेड़ मां के नाम 2.0 कार्यक्रम के तहत अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सैकडो पौधे लगाए गए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए समाज कल्याण मंत्री और भाजपा जिला अध्यक्ष ने पौधा लगाने के बाद मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम का शुरूआत किया गया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सोनभद्र के अटल आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रांगण में सैकड़ो पौधे लगाए गए इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गोंड ने कहा कि करोना काल में ऑक्सीजन की समस्या हम लोगों ने झेली है और पौधे लगाने से ऑक्सीजन की पूर्ति होती है भाजपा जिला अध्यक्ष नन्द लाल गुप्ता ने कहा कि एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा करे और बड़ा करने के बाद जो फल मिलता है वह बड़ा ही सुकून देने वाला होता है इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में गत वर्ष जितने भी पौधे लगाए गए थे वह सभी सुरक्षित और प्रगति पर है और इस वर्ष में जो पौधे लगाए जाएंगे विद्यालय प्रबंधन उनकी पूरी निष्ठा से देखभाल करेगा इस दौरान विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग की कला का सुंदर प्रस्तुति दी गई इसके बाद विद्यालय के सभी छात्राओं के द्वारा एक-एक पेड़ विद्यालय परिसर में लगाया गया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ओबरा विवेक पटेल ,प्रभागीक्ष वन अधिकारी दिलीप तिवारी, उप वन अधिकारी ओबरा मयंक पांडे, उप प्रभागीय वन अधिकारी अभिषेक राय, सहायक आयुक्त श्रम ए के सिंह मोहन सिंह ,रमेश पटेल, सतीश श्रीवास्तव के साथ वनकर्मी विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं छात्र, छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कुमार मंडल जी ने किया। इसके अलावा डाला वनवासी महाविद्यालय प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के वनवासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाला सोनभद्र में वन महोत्सव 2025 “एक वृक्ष मां के नाम” के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार दुबे, प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मौके पर एस0डी0ओ0 वन विभाग अभिषेक राय,वन रेंजर एवं वन दरोगा आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
