वृक्षारोपण महाअभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये  – मण्डलायुक्त

  जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 54 लाख 18 हजार 618 पौध रोपण का लक्ष्य

सोनभद्र। मण्डलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक की ।  बैठक में मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृ़क्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत प्रदेश में 37 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में जनपद सोनभद्र में 1 करोड़ 54 लाख 18 हजार 618 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लक्ष्य के अनुरूप सभी 26 राजकीय विभाग पौधों के उठान का कार्य आज रात तक अनिवार्य रूप से कर लें, इस अभियान में जनप्रतिनिधिगण एवं जनपदवासियों की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये ।  उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण महाभियान को जन आन्दोलन का रूप देते हुए लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाये, जिससे कि जनपद में वृक्षारोपण अभियान को महाभियान रूप दिया जा सके, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशन में एक पेड़ माॅ के नाम अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक संख्या में जनपदवासियों अपनी भागीदारी निभाते हुए पौधरोपण करें, जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है, इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि है वृक्षारोपण अभियान में जनप्रतिनिधिगण की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए ग्राम वन, बाल वन, शक्ति वन, युवा वन, मित्र वन, आक्सी वन, एकलव्य वन, गोपाल वन तैयार करने हेतु निर्धारित स्थलों पर पौध रोपण कराया जाये, इस दौरान आम, नीम, अर्जून, बेल,  अशोक, बबुल, कैथा, ईमली, पिपर, बरगद, करौंदा, नीबू, कटहल, चिरौंजी, अनार, अमरूद, सहिजन आदि पौधों का रोपण किया जाये।

वृक्षारोपण अभियान में वृक्षारोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग मिलजुल कर प्रयास करें और इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोच रखें कि यह अभियान ही नहीं अपितु अपने भविष्य के लिए एक पूंजी भी तैयार कर रहें हैं। जनपद में 09 जुलाई, 2025 को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक पौधारोपण किया जायेगा। उन्होंने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष जायसवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह राजेश श्रीवास्तव मण्डलायुक्त ओ0एस0डी0 सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *