मेगा पेप टॉक ने एनटीपीसी विन्ध्याचल में सुरक्षा संस्कृति को किया सुदृढ़

सोनभद्र, सिंगरौली।  सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से, एनटीपीसी विन्ध्याचल ने 7 जुलाई 2025 को एमजीआर कर्मचारियों के लिए एक भव्य मेगा पेप टॉक  का आयोजन किया। यह पहल, कार्यस्थल को शून्य दुर्घटना क्षेत्र बनाने और सभी स्तरों पर सक्रिय सुरक्षा दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे सुरक्षा संवेदनशीलता अभियान का हिस्सा थी।
इस प्रेरणादायक सत्र का नेतृत्व परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि सुरक्षा केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि प्रत्येक कार्य में शामिल एक दैनिक प्रतिबद्धता होनी चाहिए। उनके साथ ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन) और डॉ. प्रतिमा महेन्द्रा, वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं सीएमओ इंचार्ज (विन्ध्या चिकित्सालय) उपस्थित रही। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर कर्मचारियों से सतर्क, अनुशासित और एकजुट रहकर सुरक्षित कार्य वातावरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
सत्र की शुरुआत में परियोजना प्रमुख (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा एवं राजशेखर पाला (प्रचालन) द्वारा हिंदी में सुरक्षा शपथ दिलाई गई, जिससे प्रत्येक कर्मचारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी और उच्च सुरक्षा मानकों के पालन की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
 मुकेश कश्यप, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर) ने एमजीआर संचालन की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कोयला परिवहन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तय प्रक्रियाओं के कठोर अनुपालन की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने कोयला हैंडलिंग सिस्टम से जुड़ी वास्तविक घटनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए और उनसे सीख लेकर खतरों को कम करने की प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की। मेडिकल टीम  द्वारा मौसमी और व्यावसायिक स्वास्थ्य समस्याओं पर आयोजित एक जानकारीपूर्ण सत्र, जिसमें कर्मचारियों को अपनी शारीरिक सेहत की सुरक्षा के व्यावहारिक उपाय बताए गए।
सुरक्षा संदेश को रोचक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए चिकित्सालय स्टाफ द्वारा नुक्कड़ नाटक  का मंचन किया गया, जिसने कर्मचारियों पर सुरक्षा के महत्व की गहरी छाप छोड़ी। कार्यक्रम के अंत में 40 सुरक्षा-जागरूक कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे यह संदेश और भी स्पष्ट हुआ कि “सुरक्षा की शुरुआत हर व्यक्ति से होती है और यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है।”
यह मेगा मास पेप टॉक एनटीपीसी विन्ध्याचल में सुरक्षा संस्कृति को और गहराई देने तथा कर्मचारियों की सुरक्षित, जिम्मेदार और गर्वपूर्ण कार्यप्रणाली की प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *