दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी एसडीएम के निर्देश पर सोमवार को दुद्धी तहसीलदार अंजनी कुमार गुप्ता की अगुवाई में राजस्व टीम ने बढ़नीनाला जलाशय की नापी की।राजस्व टीम ने जलाशय की विधिवत नापी जोखी करके दोनों ओर से मिलान किया गया।
बता दें कि अधिवक्ताओं ने कुछ दिन पहले जलाशय संरक्षण की मांग उठाई थी और बढ़नी जलाशय की नापी कराकर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मुखर हुए थे। शिकायत के बाद दो बार जलाशय की नाप कराई गई लेकिन अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किया गया कि अतिक्रमण हैं या नहीं ? इसके बाद पुनः अधिवक्ताओं की मौखिक निवेदन पर एसडीएम ने तहसीलदार की अगुवाई में पुनः टीम गठित की जिस पर आज सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर नाप की। राजस्व विभाग की टीम में कानूनगो अखिलेश शुक्ला, खरपतु मौर्य, लेखपाल विनय गुप्ता, महेंद्र यादव सहित अन्य शामिल रहे।
बढ़नी नाला पैमाइस रिपोर्ट का इंतजार-
दुद्धी स्थित बढ़नीनाला जलाशय की पैमाइस होने के बाद अब नगर वासियों को पैमाइस रिपोर्ट का इंतजार हैं।लोगों का कहना है कि दुद्धी में सरकारी, स्टेट, जलाशय तथा भीठा आदि के नाम दर्जनों बीघा जमीन है जो अतिक्रमण का शिकार हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अतिक्रमण मुक्त आदेश के बाद भी दुद्धी में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा जारी है, जबकि एक मामले में हाई कोर्ट ने भी जलाशय की भूमि को संरक्षित करने का आदेश दे चुका है, फिर भी सौंदर्यीकरण के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
क्यों चर्चाओं में हैं दुद्धी में बढ़नीनाला जलाशय
दुद्धी नगर पंचायत के बढ़नी नाला जलाशय तब से चर्चा में आया जब से नगर पंचायत द्वारा जलाशय का सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया गया और जलाशय की भूमि पर कथित तौर पर मिट्टी गिराई गई और घाट का भी निर्माण शुरू किया गया। इसके बाद एक नगरवासी वेद प्रकाश ने एसडीएम से शिकायत की इसके बाद अधिवक्ताओं द्वारा भी संरक्षण की मांग उठाई गई।इसके बाद सभासद सहित वार्ड वासियों ने भी तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जलाशय के किनारे सड़क और घाट बनाने का मांग की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
