सोनभद्र। मोहर्रम का जुलूस पूरे जिले में ग़मगीन माहौल में पूरे जोशो ख़ुलूस से मनाया गया। युवाओं ने यादे कर्बला में करतब दिखाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया, वंही बच्चों ने भी उत्साहित होकर या हुसैन, हक़ हुसैन के नारे लगा रहे थे। सबसे पहले ताज़िया रिज़वी कटरा से उठकर हिराबाबा व दीपनगर/कबिलटोला की ताजियों का मिलान टैक्सी स्टैंड पर हुआ, उसके बाद ये ताज़िया नई बस्ती की ताजियों से मिलान किया उसके बाद ब्रह्मबाबा कि ताजियों को साथ लेकर पूरब मोहाल, हमीद नगर की ताजियों का मिलान करते हुए नगरपालिका पार्क में इकट्ठी हुई और कुछ देर वंही रुकी रही। फिर सभी ताज़िया विद्युत सबस्टेशन से होते हुए मेंन चैक पर पुनः पहुँची। मेन चैक पर क्या बूढ़े क्या जवान क्या मासूम बच्चे सबने खूनी मातम कर हाय हुसैन या हुसैन की सदाए बुलन्द करते रहें। इसके अलावा अखाड़ा वालों ने भी नए- नए करतब दिखा कर सबको लुभाते रहे।
मुहर्रम का त्योहार कर्बला के 72 शहीदों की याद में मनाया जाता है। ताज़ियादार एसोसिएशन सुन्नत वल जमात के सदर रोशन खान ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार हम लोग हर साल की तरह इस साल भी परम्परागत तरीके से मना रहे हैं, कंही कोई असुविधा नही हुई, उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया कि उनके कारण शांतिपूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इस मौके पर सेक्रेटरी एम ए सिद्दीकी वारसी एड0, मुनीर खां वारसी, अशरफ़ अली, हिराबाबा वारसी, हाजी फरीद खां, साजिद ख़ाँ वारसी, रिजवान वारसी, सगीर वारसी, सुफ़ियान, नौशाद,सब्बल, शेरू, दानिश खां आदि लोग हज़ारों की तायदात में जुलूस में शामिल हुए।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।