सपाइयों ने आम जनमानस की सेवा कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन जिला पार्टी कार्यालय पर मनाया गया एवं जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया ।
 संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज ऐसे नेता का जन्मदिन है जो दूरदर्शी नेतृत्व, नई दिशा देने वाले युवा सोच, महिलाओं, आदिवासियों और संघर्ष की पहचान है। समाजवादी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  आदिवासियों के नेता हैं जो हमेशा आदिवासियों के विकास की सोच रखते हैं । 
 संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिन पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि आज हम लोग ऐसे महान नेताजी का जन्म दिन मान रहे हैं जो हर वर्ग के लोगों को  एक साथ लेकर चलने का काम करते हैं । संगोष्ठी में मुख्य रूप से जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी राम भरोसे सिंह पटेल अनिल कुमार यादव वेदमनी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल सुरेश यादव सुनील गौड़ अनिल प्रधान सरदार पारब्रह्म सिंह अशोक पटेल कृपा शंकर चैहान रमेश सिंह यादव गीता गौर डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल फारूक अली जिलानी जयप्रकाश शुक्ला हिदायतुल्ला खान आनंद पटेल रमेश कुमार वर्मा बिंदु यादव मिथिलेश सिंह प्रदीप यादव लाल्लू भारती के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *