सोनभद्र। गर्मियों की लंबी छुट्टियों के बाद माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में सोमवार से पुनः विद्यार्थियों की चहल-पहल लौट आई। विद्यालय खुलते ही परिसर एक बार फिर से मुस्कान, उल्लास और उमंग से भर गया। इस शुभ अवसर को प्रवेश उत्सव के रूप में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
प्रकृति मानो स्वयं इस अवसर की साक्षी बनी। हल्की फुहारों से नहाई धरती, ताजगी से महकती हवाएं और बादलों की ओट से झांकती सूरज की किरणें मानो शिक्षा की इस नई शुरुआत पर आशीर्वाद बरसा रही थीं। चारों ओर हरियाली का वह दृश्य, जैसे हर पौधा बच्चों के ज्ञान की यात्रा में सहभागी बनना चाहता हो। पत्तों की सरसराहट मानो कह रही हो सीखते चलो, बढ़ते चलो।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यदेव कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, प्रवेश उत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह उन सपनों की शुरुआत है, जो हर विद्यार्थी की आंखों में पलते हैं। यह शिक्षा की एक नई यात्रा का पहला कदम है। विद्यालय प्रबंधक रमाशंकर दुबे ने भी अपने प्रेरणादायक शब्दों में शिक्षा को जीवन का आधार बताया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की दीवारों ने जैसे फिर से जीवन पाया और हर कोना बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा। शिक्षकों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय कि कोऑर्डिनेटर ऋचा पाण्डेय व अजय पाण्डेय, रिती अग्रहरी, प्रियंका शुक्ला, अर्चना द्विवेदी, पुष्पलता वर्मा आदि उपस्थित रहीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
