एनटीपीसी विंध्याचल ने डॉक्टरों को किया सलाम, डॉक्टर्स डे पर उल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन

भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय को अर्पित की गई श्रद्धांजलि 

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी विंध्याचल में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के सेवाभावी योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भावनात्मक और हर्षोल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। परियोजना के प्रशासनिक भवन स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में कर्मचारियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने चिकित्सा पेशे से जुड़े डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर  डी.के. अग्रवाल (महाप्रबंधक, संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला (महाप्रबंधक, प्रचालन), ए.जे. राजकुमार (महाप्रबंधक, अनुरक्षण एवं एडीएम), मणिक्यन सुरेश (महाप्रबंधक, अनुरक्षण एवं एडीएम),  दीपु ए. (महाप्रबंधक, स्टोर),  देबब्रत त्रिपाठी (महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएँ), डॉ. प्रतिमा महेन्द्रा (वरिष्ठ विशेषज्ञ, विंध्य अस्पताल) एवं  राकेश अरोड़ा,  मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) सहित कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत की प्रस्तुति से हुई। श्री अरोड़ा द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉक्टरों की नि:स्वार्थ सेवा को “ईश्वर तुल्य” बताया गया और उनके समर्पण को प्रणाम किया गया।

इसके उपरांत भारत रत्न डॉ. बिधान चंद्र रॉय को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में प्रतिवर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। डॉक्टरों के सम्मान में एक विशेष केक भी काटा गया। डॉ. अभिषेक वैस, जीडीएमओ (विंध्य चिकित्सालय) ने डॉ. रॉय के जीवन पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. प्रतिमा महेन्द्रा ने रोगी के स्वस्थ होने पर डॉक्टरों को मिलने वाले आत्मिक संतोष को भावुकता से साझा किया।
कार्यक्रम में मनोरंजन हेतु क्विज़ और इंटरएक्टिव खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी के लंबे और प्रेरणादायक कार्यकाल को समर्पित रहा। डॉ. तनय पटेल (विशेषज्ञ, विंध्य अस्पताल) ने उनके कार्यों की झलक प्रस्तुत की, जिसमें अस्पताल का विकास, रक्त कोष की स्थापना, सीएसआर कार्यक्रम और कर्मचारी कल्याण प्रमुख रहे। एक विशेष वीडियो के माध्यम से उनके योगदान को श्रद्धांजलि दी गई, तत्पश्चात शॉल एवं श्रीफल से उनका सम्मान किया गया। डॉ. चतुर्वेदी ने भावुक शब्दों में विंध्याचल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए डॉ. बी.सी. रॉय के आदर्शों को नमन किया।
मुख्य महाप्रबंधक  संजीब कुमार साहा ने अपने संबोधन में चिकित्सा पेशे की निस्वार्थता, त्याग और समाज के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की।अंत में सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटोग्राफ के साथ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *