बीसीसीएल ने सेवानिवृत्त कार्मिकों को किया सम्मानित
कोयला भवन मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान-समारोह कार्यक्रम का आयोजन
धनबाद। महाप्रबंधक (ई एंड टी) तुषार सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन) राज कुमार साहा, मुख्य प्रबंधक (सी.पी) बिपिन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. पद्मजा देवी सहित बीसीसीएल के भिन्न विभागों एवं एरिया के कुल 11 अधिकारी तथा 153 कर्मचारियों सहित कुल 164 कार्मिक कंपनी से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होने वाले सभी 11 अधिकारियों और मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने 5 कर्मचारियों के लिए कोयला भवन मुख्यालय में आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सभी क्षेत्रों में भी सम्मान समारोह के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की। इस दौरान निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह के अतिरिक्त विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के परिजन भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत कार्मिकों को उपस्थित निदेशकों द्वारा अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया ने कहा कि मानव जीवन में कुछ क्षण ऐसे होते हैं जो केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि प्रेरणास्पद भी होते हैं। सेवानिवृत्ति का अवसर ऐसा ही एक क्षण है, जब एक कर्मी अपने वर्षों की सेवा, समर्पण और अनुभव को पीछे छोड़ एक नई यात्रा की ओर अग्रसर होता है। उन्होंनें बीसीसीएल की विकास यात्रा में सभी कार्मिकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा तथा संस्थान की ओर से उनके उत्कृष्ट सेवा-काल के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने भी सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को उनके उत्कृष्ट सेवा-काल के लिए अपनी बधाई दी और कहा कि बीसीसीएल जैसी संस्था की वित्तीय स्थिरता और व्यावसायिक सफलता केवल रणनीतियों या संसाधनों पर निर्भर नहीं करती, बल्कि उस आधारभूत श्रम पर आधारित होती है, जो सभी कर्मियों द्वारा निरंतर दिया जाता है। उन्होंनें सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों को अपना संचित धन समझदारी से खर्च करने की सलाह दी और कहा कि आज बीसीसीएल घाटे से निकलकर, लाभांश देने के बाद आईपीओ लांच करने जा रही है, जो सभी कर्मचारियों की मेहनत का प्रतिफल है
निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन की दीर्घकालिक सफलता और स्थायित्व का आधार उसके समर्पित, निपुण एवं अनुभवी कर्मचारी होते हैं। सभी कार्मिकों ने बीसीसीएल में अपने सेवा-काल के दौरान जिस निष्ठा, कार्यकुशलता एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय
रिटायर कर्मियों को स्टाफ कोआर्डिनेशन कमिटी सदस्य उदय सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। कर्मियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष (जनसंपर्क) उदयवीर सिंह ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।