नागपुर। एनटीपीसी मौदा में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की जून तिमाही 2025 की बैठक दिनांक 30.06.2025 को, श्री परिमल कुमार मिश्रा महाप्रबंधक (ओ & एम), जी की गरिमामयी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहें।
बैठक में राजभाषा के प्रचार- प्रसार एवं कार्यान्वयन की दिशा में प्रगति के लिए भारत सरकार के राजभाषा विभांग द्वारा प्रदत सुविधाओं के अतिरिक्त हिंदी शब्द सिंधु, कठस्थ 2.0 (अनुवाद सारथी)(डिजिटल शब्दकोश) एवं भारतीय भाषा अनुभाग (भाषायी समन्वय की और एक कदम) आदि विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त सभी विभागों के कम्प्युटर में यूनिकोड इकोडिंग का इंस्टालेशन एवं हिन्दी का प्रयोग, हिन्दी की पुस्तकों की खरीद, हिन्दी कार्यशाला का आयोजन करना एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार- विमर्श किया गया। बैठक में अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों एवं विभिन्न विभागों से मनोनीत नोडल हिन्दी अधिकारियों को अधिक से अधिक कार्यालयीन कार्य हिन्दी में करने तथा कर्मचारियों के बीच इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करने को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। बैठक की कार्यवाही का संचालन सदस्य सचिव अनीश कुमार द्वारा किया गया । भारत मंडपम में आयोजित 26 जून 2025 को राजभाषा स्वर्ण जयंती के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । अंत में सदस्य सचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
