अनपरा : । 30 जून 2025 को एम.ई.आई.एल. के प्रबन्ध निदेशक पी०वी० कृष्णा रेड्डी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर एम.ई.आई.एल. अनपरा परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर एम.ई.आई.एल.
अनपरा के स्टेशन हेड आनन्द कुमार सिंह सहित अनेक कर्मचारियों व श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि रक्तदान जैसे सेवा कार्य में अपनी सहभागिता देकर हम सभी को मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देना चाहिए। रक्त दान शिविर में सायं चार बजे तक कुल 75 लोगों का रजिस्ट्रेशन तथा 50 लोगों का रक्त दान हो चुका था।
शिविर में चिकित्सकीय सहयोग एम.ई.आई.एल. अनपरा के डाक्टर विकास केशरवानी एवं सी.एच.सी. दुन्द्वी के डाक्टर वरूणानिधि एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा प्रदान किया गया। उनकी टीम ने रक्त संग्रहण की प्रक्रिया को कुशलता से सम्पन्न किया, साथ उपस्थित सभी रक्तदाताओं को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी दिया तथा रक्त दान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया।
रक्तदान शिविर का उददेश्य न केवल जरूसतमंदों को जीवनदान देना है, बल्कि कर्मचारियों के बीच सामाजिक चेतना और सेवा भाव को भी प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर एम.ई.आई.एल. अनपरा के वरिष्ठ महाप्रबन्धक एस०डी० सिंह, कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक एस० के० द्विवेदी, शिशिर रमन श्रीवास्तव, सुखेन मिश्रा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
