आदिवासियों ने की वीरांगना महारानी दुर्गावती की गोंगो पूजा

सोनभद्र। चोपन ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रुदौली स्थित वीरांगना महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर मंगलवार को आदिवासियों ने गोंगो पूजा की। इस मौके पर वीरांगना महारानी दुर्गावती समिति व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वप्रथम गोंगो पूजन के बाद मौके पर मौजूद गोंगपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आदिवासियों को हल्दी, चावल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशंकर पोया ने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हुआ है। इसलिए आदिवासी समाज के लिए वीरांगना महारानी दुर्गावती के मार्ग का अनुसरण करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विशिष्ट अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया ने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती के स्मारक स्थल पर प्रतिवर्ष गोंगो पूजा आदिवासियों द्वारा लंबे अरसे से की जाती है। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आदिवासी समाज को वीरांगना महारानी दुर्गावती के बलिदान को याद करते हुए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प दिलाया गया। अतिविशिष्ट अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि वीरांगना महारानी दुर्गावती आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है। इनके बलिदान को याद करते हुए आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार व्यक्त किया गया। साथ ही समस्याओं के समाधान के बारे में भी विधिक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल मरकाम व संचालन संतोष कुमार ने किया। इस मौके पर राममूरत उइके, सत्यनारायण आयाम,डॉक्टर कैलाश नाथ प्रजापति,रामचंद्र सिंह टेकाम ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानी सिंह पोया, रामकुमार करियाम,श्री राम टेकाम,मनोज कुमार मरकाम,वंशराज सिंह आयाम,अमर सिंह मरकाम,रामकुमार सिंह मरकाम,अरविंद मरपच्ची,शरद कुमरो,रामप्यारे आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *