एनटीपीसी-सिंगरौली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ‘हैप्पीनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम’ और विशेष योग सत्र का आयोजन

सोनभद्र ।प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में प्रस्तुत पहल के तहत, पूरा विश्व 21 जून को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। यह वैश्विक आयोजन स्वास्थ्य, सौहार्द और आंतरिक शांति को बढ़ावा देने के लिए योग के महत्व को रेखांकित करता है।

NTPC

इस अवसर पर, एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर टाउनशिप में कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक विशेष ‘हैप्पीनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 19 जून से 22 जून 2025 तक चलेगा। यह कार्यक्रम मानसिक सुख-शांति, सकारात्मक दृष्टिकोण और समग्र जीवनशैली को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

साथ ही, 21 जून 2025 को एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आवासीय परिसर के सभी निवासीगण भाग लेंगे तथा योग के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देंगे। 

यह सत्र ऊर्जावान, शांति प्रदान करने वाला, उपचारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है जो आत्म-चिंतन और स्वयं को पुनः खोजने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान कर रहा है। 

इस अवसर पर सत्रों का संचालन  नरेंद्र मोहन गुप्ता, पूर्व कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड एवं श्रीमती रश्मि गुप्ता (योग प्रशिक्षक) कर रहे है। 

आज के प्रशिक्षण सत्र मे,  राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी सिंगरौली), ने कहा, “यह ‘हैप्पीनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम’ स्वास्थ की दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी है और वास्तव में सम्मिलित होने योग्य है’ उन्होने इस चार दिवसीय कार्यक्रम मे सबको बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *