दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय एवं राजस्व न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप का मामला सोमवार को लखनऊ पहुंच गया। इसके पूर्व 5 जून से अधिवक्ता कार्य बहिष्कार पर हैं।संभावना हैं कि कल से अधिवक्ता काम पर लौट सकते हैं।लखनऊ से मिले आश्वासन के बाद कार्य बहिष्कार वापस लेने का निर्णय लेने की पुष्टि सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह व दुद्धी बार एसोसिएशन सचिव राकेश कुमार ने की हैं।
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने बताया कि दुद्धी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, अध्यक्ष बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यु और प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनेंस, सेक्रेटरी स्टैंप एण्ड रजिस्ट्रेशन से मिलकर समस्याओं के बारे लिखित ज्ञापन दिया हैं, जिसमें रजिस्ट्री ऑफिस में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा राजस्व न्यायालयों में अनियमितता और दुद्धी में एडीजे न्यायालय की स्थापना सहित अन्य मांगो को प्रमुखता से रखा गया हैं। इसके अलावा दुद्धी ट्रेजरी वापस करने तथा रियल टाइम खतौनी में आ रही समस्याओं से अवगत कराया हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करके ज्ञापन दिया जाना प्रस्तावित हैं।
डेलिगेशन में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट व विपिन बिहारी एडवोकेट शामिल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
