प्रगतिशील छग सतनामी समाज के 1442 मतदाता 29 जून को करेंगे प्रदेश पदाधिकारियों का चुनाव

प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व प्रवक्ता के पद पर होगा चुनाव

कोषाध्यक्ष, सहसचिव, महिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी सहित 15 कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित
रायपुर ,/प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों का निर्वाचन 29 जून को होगा। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी बंगाली भवन रायपुर में सुबह 8 बजे  शाम 4 बजे तक मतदान होगा। संस्था के लगभग 1440 आजीवन सदस्य एवं सामान्य सदस्य मतदान से समाज के पदाधिकारियों का चयन करेंगे।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के एल रवि, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस आर बांधे एवं श्री ओ पी कोसरिया एवं कार्यालय सहायक कृष्णा कुमार कोशले  से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों एवं नाम वापसी दिनांक 12 जून के पश्चात पदवार अभ्यर्थीयो की सूची एवं चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रवि ने बताया किप्रदेश अध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार जिसमें  श्री एल एल कोशले रायपुर  को चुनाव चिन्ह उगता सूरज, दयानंद कोसले बलौदा बाजार  को पतंग छाप एवम  विनोद भारती रायपुर को छाता छाप आबंटित किया गया है । प्रदेश उपाध्यक्ष के लिए तीन पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में है जिसमें डॉ दिनेश लाल जांगड़े को टेलीफोन, परमेश्वर प्रसाद सांडे जांजगीर-चांपा  को झोपड़ी छाप, रेशम घृतलहरे मोवा रायपुर  कोआलमारी एवं सरजू प्रसाद घृतलहरे पलारी को ट्रैक्टर छाप आबंटित किया गया है। इसी तरह प्रदेश महासचिव के लिए एक पद के लिए दो उम्मीदवार में मोहन बंजारे हरिनभट्ठा पलारी को नलकूप व रघुनाथ भारद्वाज  मांठ खरोरा रायपुर को बैलगाड़ी छाप आबंटित किया गया है।इसी प्रकार से प्रदेश प्रवक्ता पद के लिए राजमहंत पी एल कोसरिया पिथौरा महासमुंद को सिलाई मशीन व श्री राकेश नारायण बंजारे खरसिया रायगढ़ को पंखा छाप आबंटित किया गया हैं ।

 उन्होंने बताया कि कई पदों के लिए एक ही  नामांकन आने से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ,जिसमें महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला सोनवानी ,कोषाध्यक्ष श्याम जी टांडे,सहसचिव दिनेश बंजारे  एवम मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत  कोसरिया निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।नाम वापसी पश्चात प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी के 15  पदों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है जिसमें  गणेश प्रसाद बघेल बलौदा बाजार,गुलाब दास टण्डन सेरीखेडी रायपुर,डमरु मनहर भुईगांव पामगढ़,नोहर सिंह धिरही भिलाई,एस आर बंजारे महासमुंद,भुवन दास जांगड़े बेमेतरा, यादराम हिरवानी बिलाई गढ़,विजय टण्डन कांपा रायपुर, विरेन्द्र अजगल्ले मालखरौदा, श्याम लाल सितारे आमगांव सक्ती, सत्येंद्र खुंटे बिलासपुर,संतु बांधे बस्तर महिला में द्रौपदी जोशी,निशा ओग्रे एवम रजनी डांडे रायपुर निर्विरोध चुने गए हैं।

चुनाव अधिकारी के एल रवि  ने  सभी मतदाताओ को 29 जून को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी स्कूल बंगाली समाज भवन में सुबह 8बजे से 4 बजे तक मतदान  कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आवश्यक रूप से भाग लेने अपील किया है।  उन्होंने  बताया कि मतदाता सूची , मतदान केन्द्र  सहित  अन्य जानकारी के लिए प्रदेश कार्यालय न्यू राजेन्द्र नगर गुरु घासीदास कालोनी में संपर्क किया जा सकता हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *