गुप्तकाशी के रूप में विख्यात शिवद्वार धाम में पांच दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ कथा में भक्तो की उमड़ी भीड़

घोरावल,सोनभद्र। स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित शिव पार्वती विराजमान मंदिर गुप्तकाशी के रूप में विख्यात शिवद्वार धाम में परंपरागत रूप से होने वाले श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा  आयोजन के  पांच दिवसीय यज्ञ में भक्तों द्वारा भगवान उमा महेश्वर के दर्शन पूजन के पश्चात यज्ञशाला में स्थापित पूजित देवी देवताओं का परिक्रमा करते हुए श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया गया ।

NTPC

    बताते हैं कि पराम्बा भगवती मां दुर्गा तथा भूतभावन सर्वांत्यामि की असीम अनुकम्पा से विगत (63) वर्षों की भांति इस वर्ष भी विंध्य पर्वत स्थित ग्राम सत्तद्वारी (शिवद्वार) शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण में काशी के कर्मकांडी पंडित शिवनाथ तिवारी के आचार्यत्व में शिव शक्ति महायज्ञ अनुष्ठान के साथ ही साप्ताहिक पर्यन्त प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास डा रामजी लाल शास्त्री, मान मंदिर बरसाना द्वारा श्रीमद भागवत कथा का भी कार्यक्रम चल रहा है। यज्ञ प्रारम्भ जेष्ठ शुक्ल नवमी बुधवार 4 जून,2025 पूर्णाहुति विद्वत सत्कार भंडारा एवं यज्ञ समापन ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्दशी उपरांत पूर्णिमा मंगलवार 10 जून,2025 को पूर्ण होगा। यज्ञ के संस्थापक स्व पंडित कृष्णानंद शुक्ल (वैद्य) सिहावल के द्वारा श्री शिव शक्ति महायज्ञ को 63 वर्ष पूर्व शिवद्वार मंदिर पर प्रारंभ किया गया। स्व0 शीतला प्रसाद शुक्ल सिहावल द्वारा काफी लंबे समय यज्ञ का संचालन किया गया। जिसके बाद डा0 कामता प्रसाद शुक्ल सिहावल के तत्वावधान में श्री शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन होता आ रहा है। जिसमें यज्ञ समिति ने भक्तो से तन, मन, धन तथा अन्न आदि से योगदान प्रदान कर यज्ञ को सफल बनाने का अपील किए। यज्ञ समिति के पदाधिकारी/सदस्य के रूप में बच्चा मिश्र, उदय प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद मिश्र, रवि मिश्र, ब्रह्मानंद शुक्ल, सरोज दुबे, लाल बहादुर शर्मा आदि व्यक्तियों द्वारा निःस्वार्थ भाव से सेवा अर्पित किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *