म्योरपुर के मून स्टार इंग्लिश स्कूल के छात्र आर्यवीर सिंह ने पहले प्रयास में पास की IIT-JEE परीक्षा

म्योरपुर (सोनभद्र) — कस्बे के मून स्टार इंग्लिश स्कूल के छात्र आर्यवीर सिंह ने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित IIT-JEE परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आर्यवीर इंटर की परीक्षा में भी विद्यालय के टॉपर रहे हैं। उनकी इस शानदार सफलता से पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा मिश्रा ने आर्यवीर की उपलब्धि को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता यह दर्शाती है कि समर्पित मेहनत और मार्गदर्शन से किसी भी मंजिल को पाया जा सकता है।

विद्यालय के प्रबंधक मृणाल रोशन श्रीवास्तव ने कहा कि देशभर में केवल 23 सरकारी IIT कॉलेज हैं, और इनमें प्रवेश पाना अत्यंत कठिन होता है। आर्यवीर की सफलता इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों के छात्र भी बड़े सपने साकार कर सकते हैं।

आर्यवीर सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पढ़ाई जारी रखेंगे।

विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर उत्सव का माहौल है। छात्र, शिक्षक और अभिभावक सभी गर्वित और प्रसन्न हैं। यह सफलता मून स्टार इंग्लिश स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित वातावरण का परिणाम है।

सोनभद्र जैसे दूरस्थ क्षेत्र से IIT में चयन होना निश्चित ही अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *