श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम में मिर्गी रोगियों के बीच फकीरी व आयुर्वेदिक दवा का किया गया निशुल्क वितरण

वाराणसी। पड़ाव स्थित अघोर पीठ,श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पवित्र प्रांगण में रविवार दिनांक 1 जून, 2025 को एक निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आश्रम के वैद्य रंजीत कुमार ने कुल 158 (9 बच्चे) मिर्गी रोग से पीड़ित मरीजों को आयुर्वेदिक व फकीरी दवा दी। वैद्य ने मरीजों को नशा से दूर रहने, परहेज करने और उचित खान-पान रखने सम्बन्धी निर्देश भी दिये। ज्यादातर मरीज अपने अभिभावकों के साथ एक दिन पूर्व ही शनिवार 31 मई की शाम तक आश्रम में आ गए थे। मरीजों और उनके सहयोगियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था संस्था की तरफ से निःशुल्क की गई। शिविर में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा देश के विभिन्न प्रान्तों से मरीज औषधि व उचित परामर्श लेकर अपने गंतव्य को प्रस्थान किये।

गौरतलब है कि विश्ववंद्य संत परमपूज्य अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी द्वारा स्थापित संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह तथा बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद् ट्रस्ट पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम की अध्यक्षता व सान्निध्य में कुष्ठी जनों, पीड़ितों-उपेक्षितों और जरुरतमंदों की सेवा करने व समाज में सेवा करने की प्रेरणा हेतु अनेक लोककल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित होता रहता है। इसी क्रम में संस्था मिर्गी रोग का समाज से उन्मूलन के लिए भी कृतसंकल्प है।    

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *