एनटीपीसी कोरबा में ‘गोल्डन गर्ल’ श्रुति यादव ने बालिकाओं को किया प्रेरित

प्रेरणास्रोत पहल के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 में हुआ विशेष सत्र

कोरबा, / एनटीपीसी कोरबा में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत आज एक विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रीय स्तर की महिला शूटर एवं प्रदेश की ‘गोल्डन गर्ल’ श्रुति यादव ने बालिकाओं से संवाद कर उन्हें जीवन में ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।

प्रेरणास्रोत पहल के तहत आयोजित इस सत्र में श्रुति यादव ने अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा और शूटिंग स्पोर्ट्स में अर्जित उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने बालिकाओं को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास की शक्ति के बारे में बताया और यह भी समझाया कि कैसे इन मूल्यों को अपनाकर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने शूटिंग में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरणों और गजट्स का प्रदर्शन किया और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे बालिकाएं खेल के इस क्षेत्र को और बेहतर समझ सकीं।

कार्यक्रम में भाग ले रहीं बालिकाओं ने श्रुति यादव के अनुभवों से गहरी प्रेरणा ली और जीवन में बड़े लक्ष्य तय करने का उत्साह पाया। उपस्थित बालिकाओं ने कहा कि श्रुति यादव की कहानी ने उन्हें न केवल आत्मविश्वास से भर दिया, बल्कि यह यकीन भी दिलाया कि कठिनाइयों के बावजूद सफलता संभव है।

एनटीपीसी कोरबा का बालिका सशक्तिकरण अभियान, अपनी प्रेरणास्रोत पहल के लिए विशेष रूप से जाना जाता है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली हस्तियां बालिकाओं से संवाद कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती हैं।

यह पहल एनटीपीसी की एक प्रमुख सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और व्यक्तित्व विकास के माध्यम से सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य की जिम्मेदार नागरिक और नेता बन सकें।

इस तरह के आयोजनों से यह स्पष्ट होता है कि एनटीपीसी कोरबा न केवल ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *