बारा । 16-31 मई, 2025 की अवधि में एनटीपीसी अंता द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । पखवाड़े की शुरूआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई जिसमें परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना द्वारा समस्त कर्मचारियों, संविदा कर्मियों एवं संबंधित अभिकरणों के कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई ।
इस पखवाड़े में प्रत्येक दिन स्वच्छता गतिविधि का आयोजन किया जिसमें राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, रेल्वे स्टेशन, काचरी गेट सब्जी मण्डी एवं ग्राम तामखेड़ा में सफाई अभियान चलाया गया । इसके उपरान्त वेस्ट टू वेल्थ पर व्याख्यान, स्वच्छता प्रभात फेरी, प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने के लिए जूट बैग का वितरण, कर्मचारियों, महिलाओं एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों हेतु अलग अलग वर्गो में नारा प्रतियोगिता, बालिका सशक्तिकरण अभियान में भाग लेने वाली बालिकाओं के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । इसके अतिरिक्त एनटीपीसी परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर स्थाई रूप डस्टबीन की स्थापना करना तथा जिला कलेक्टर, बारां रोहिताश्व सिंह तोमर, परियोजना प्रमुख संजीव सक्सेना द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
वृहद रूप से मनाये गए इस पखवाड़े का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।