मुख्यमंत्री  द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों का शुभारंभ, लोकार्पण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण

सोनभद्र ।  मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों का  लोकार्पण/शिलान्यास का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल, जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने दीप प्रज्जवलन व मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया ।  , इस दौरान मुख्यमंत्री  के सम्बोधन का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया, इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख सदर  अजीत रावत, विधायक घोरावल के प्रतिनिधि  सुरेन्द्र मौर्या, पुष्पा सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष,  सदर विधायक प्रतिनिधि  विकास मिश्रा, जिला प्रभारी भाजपा अनिल सिंह,  रमेश मिश्रा, पूर्व सांसद  नरेन्द्र कुशवाहा सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री  के सम्बोधन को सुना। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को  प्रभारी मंत्री  ने टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

NTPC

इस दौरान  प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  व  मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो रही है, मुख्यमंत्री  ने आज डी0वी0टी0 के माध्यम से छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि के लिए 1200 रूपये प्रति छात्र के हिसाब से बटन दबाकर धनराशि स्थान्तरित किया गया  ।  इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित  मंत्री व सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक  जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *