औरंगाबाद। बीआरबीसीएल ने अपनी सीएसआर फ्लैगशिप परियोजना ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025’ का शुभारंभ 22 मई 2025 को आयोजित पंजीकरण कार्यक्रम के साथ किया। इस वर्ष के अभियान के लिए कुल 40 उत्साही बालिकाओं का पंजीकरण किया गया। यह कार्यक्रम एक ऐसे परिवर्तनकारी सफर की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, कौशल और नेतृत्व विकास के माध्यम से सशक्त बनाना है। यह पहल जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने और एक समावेशी एवं समान भविष्य के निर्माण में बीआरबीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
