पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजक विधि सिंह ने कहा कि आज देश को जहां रहना चाहिए था आज हमारा देश उस जगह नहीं है। जिस सोच के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 21वीं सदी के भारत को 19वीं सदी में देख रहे थे उस सोच को खत्म करने का काम इस वर्तमान सरकार ने किया है और देश का नौजवान सबसे ज्यादा पिछले 11 सालों में पीछे हुआ है। यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि इस देश को सजाने का काम कांग्रेस ने किया और लूटने का काम अन्य सरकार ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश संयोजक राम आधार जोसेफ ने कहा कि राजीव युवाओं के प्रेरणास्रोत थे पंचायती राज लाने का कारण देश के निचले तपके के गांव में रहने वाले किसान को अधिकार देने का था। लेकिन उनके जाने के बाद उनकी सोच पर विराम लग गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश देव पांडे ने कहा कि जब युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हुआ करते थे उस समय शक्ति नगर के कार्यक्रम में राजीव  से मुलाकात हुई थी और उनकी सोच और विचार को देखकर यह लगता था कि देश उन्हीं के साथ उन्हें के हाथों में सुरक्षित था और एक सोच थी जो सबको साथ लेकर चलती थी।

कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु ) ने कहा कि यह कहना सोनभद्र जनपद की नीव अगर रखने का काम किसी ने किया तो कांग्रेस ने किया एनटीपीसी, हिंडाल्को, रिहंद डैम, चुर्क, डाला फैक्ट्री सोनभद्र की बानी सारी नहरे दर्शाती है कि नौजवानों के लिए किसानों के लिए व्यापारियों के लिए दलित/आदिवासियों के लिए कांग्रेस की और राजीव गांधी  की सोच क्या थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, पिछड़ा प्रकोष्ठ के निवर्तमान अध्यक्ष हिमाचल साहनी, गोपाल पाठक, श्रीकांत मिश्रा, राजबली पांडे ,आशीष सिंह, बाबूलाल पानिका, आशीष सिंह, जितेंद्र पांडे, निगम मिश्रा, बंशीधर पांडे, लल्लू राम पांडे, सूरज यादव, शमीम अख्तर खान, नागेंद्र देव पांडे ,शीतल सिंह पटेल, दिवाकर पांडे, पंकज पांडे, विजय पांडे, जगदीश, अभिषेक पांडे, लल्लन सिंह, विनोद कुमार, भग्गनदेव, मनोहर देव साथ सैकड़ों उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *