सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में “आइडियाथॉन 2025” का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। इस नवाचार-आधारित कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि, महिला सुरक्षा, पर्यावरण तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों में छात्रों को प्रेरित कर नए विचारों को प्रोत्साहित करना था। बदलते दौर में तकनीकी नवाचारों के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास रहा।
कार्यक्रम में कुल 30 प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में आई ट्रिपल ए स्टूडेंट ब्रांच तथा गूगल डेवलपर समूह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के मंच छात्रों को उपलब्ध कराए जाते रहेंगे।
संयोजक प्रशांत पांडे ने बताया कि चयनित प्रस्तुतियों को संस्थान आगे मूर्त रूप देने में भरपूर सहयोग करेगा।
जलवायु परिवर्तन श्रेणी:प्रथम स्थान: देवराज सिंह (द्वितीय वर्ष)द्वितीय स्थान: प्रियांशी सिंह (प्रथम वर्ष)तृतीय स्थान: स्वास्तिक तिवारी (प्रथम वर्ष)महिला सुरक्षा एवं गैजेट्स:प्रथम स्थान: शुभ सेठ (द्वितीय वर्ष)द्वितीय स्थान: यश प्रताप सिंह (प्रथम वर्ष)तृतीय स्थान: शिखा मिश्रा (प्रथम वर्ष)खाद्य प्रसंस्करण:प्रथम स्थान: अमन प्रताप सिंहद्वितीय स्थान: पुष्पेन्द्र (द्वितीय वर्ष)सर्वश्रेष्ठ तीन नवाचार:शुभ सेठवैभव अग्रवाल (ब्रेन कंट्रोलर)आशीष गुप्ता (डिजिटल नोटिस हब)कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. हिमांशु कटियार, डॉ. अभिनव, कल्पना सिंह, पी.के. वर्मा, अनुराग सेवक, आर.के. पटेल, आमोद तिवारी एवं डॉ. डी.के. त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।