एनटीपीसी कुडगी में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 मनाया गया

 श्रमदान और सामुदायिक सफाई अभियानों से मिली स्वच्छता को नई गति

विजयपुरा / स्वच्छ भारत मिशन के तहत और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना के साथ, एनटीपीसी कुडगी ने 16 से 31 मई 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता अभियानों का आयोजन किया। इस अभियान की शुरुआत 17 मई को सर्विस बिल्डिंग में आयोजित स्वच्छता शपथ समारोह से हुई, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता के प्रति अपने समर्पण को दोहराया।

20 मई को, एनटीपीसी कुडगी ने मुख्य संयंत्र द्वार क्षेत्र और बसवाना बागेवाड़ी रेलवे स्टेशन (विजयपुरा, कर्नाटक) पर श्रमदान और सफाई अभियान चलाया। कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ परिसर की सफाई की और नागरिक उत्तरदायित्व का परिचय दिया। इस पहल का नेतृत्व निम्नलिखित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया बिद्या नंद झा, कार्यकारी निदेशक संतोष तिवारी, महाप्रबंधक (संचालन एवं रखरखाव)आलोकेश बनर्जी, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) उमेश कुमार जैन, महाप्रबंधक (अनुबंध एवं सामग्री) कालिया एस. मूर्ति, मानव संसाधन प्रमुखरेलवे स्टेशन पर सफाई के साथ-साथ स्थायी स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु एनटीपीसी कुडगी ने डस्टबिन और अन्य स्वच्छता सामग्री भी स्टेशन प्रशासन को सौंपी।कार्यकारी निदेशक  बिद्या नंद झा ने कहा, “स्वच्छता केवल एक कार्य नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है। स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से हम स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री मोदी के हरित भारत के दृष्टिकोण के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं।”एनटीपीसी कुडगी की यह पहल पर्यावरणीय संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक अनुकरणीय कदम है, जो स्वच्छता को केवल एक सरकारी पहल नहीं बल्कि जनभागीदारी का उत्सव बनाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *