फरीदाबाद, – एनटीपीसी फरीदाबाद में “स्वच्छता पखवाड़ा” का शुभारंभ एक भव्य शपथ समारोह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बिजनेस यूनिट हेड (फरीदाबाद एवं बदरपुर) अतुल कमलाकर देसाई ने किया। समारोह में जीएम (वित्त) बी. वेंकटेश्वर, एजीएम (ओ एंड एम) निशांत गर्ग सहित सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
एनटीपीसी फरीदाबाद के अधिकारियों, यूएसएससी वित्त, सहयोगी संस्थानों तथा सीआईएसएफ के कर्मियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पखवाड़ा 16 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों, उनके परिवारों, सहयोगियों एवं सीआईएसएफ कर्मियों की सहभागिता से विभिन्न प्रतियोगिताएं, जागरूकता सत्र एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे।
शपथ समारोह के उपरांत एक विशेष पहल के अंतर्गत प्रत्येक कर्मचारी को “स्वच्छता” के वास्तविक अर्थ पर आत्मचिंतन करने और अपने विचार व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया गया। यह गतिविधि स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी की भावना को प्रबल बनाने के साथ-साथ एक गहरा भावनात्मक जुड़ाव स्थापित करने का माध्यम बनी।
कार्यक्रम ने कार्यस्थल के भीतर एवं बाहर दोनों स्तरों पर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के निर्माण के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को और भी सुदृढ़ किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
