लखनऊ ।एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का आयोजन 16 मई से 31 मई ,2025 तक किया जा रहा है। यह भारत सरकार की पहल है,जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना है। इस वर्ष की थीम है –”स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है”, जो सामूहिक उत्तरदायित्व पर जोर देती है।पखवाड़े की शुरुआत एन. एस. राव,क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाकर की गई। इस अवसर पर समीरन सिन्हा रे, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। अपने संबोधन में राव ने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे केवल भौतिक स्वच्छता तक सीमित न रहें, बल्कि डिजिटल स्वच्छता—जैसे डेस्कटॉप और फाइल प्रबंधन—पर भी ध्यान दें, जो आज के कागजरहित कार्य वातावरण में दक्षता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है। शपथ में प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष 100 घंटे और प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता कार्यों और जागरूकता फैलाने के लिए समर्पित करने का संकल्प दिलाया गया।
पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान, तथा बच्चों और परिवारों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी,ताकि जनभागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
