बिलासपुर । स्थानीय जिले के खंगड़ गांव में बुधवार की शाम एनटीपीसी कोलडैम के त्वरित और मानवीय निर्णय के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इसके लिए बच्चों के अभिभावक, जनप्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण धन्यवाद ज्ञापन करने एनटीपीसी कोलडैम के कार्यालय पहुंचे और परियोजना प्रमुख व प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि समय पर पानी का बहाव नियंत्रित नहीं होता, तो बच्चों को बचा पाना नामुमकिन था।
गांववासियों ने कहा कि एनटीपीसी ने यह साबित किया कि उनके लिए मानवीय जीवन सर्वोपरि है। अपना नुकसान सहकर भी एनटीपीसी कोलडैम ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनसे सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही स्थानीय ग्रामीण तैराक राजेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बच्चों को बचाया। राजेंद्र कुमार ने सुभाष ठाकुर का समय पर पानी रोकने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे पानी का बहाव कम होने के बाद उन्होंने बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि शाम करीब पाँच बजे उन्हें दो बच्चों के पानी में फंसे होने की सूचना मिली। यह जानकारी उन्हीं बच्चों में से एक तीसरी बच्ची ने दी, जो समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुँच गई थी। उसने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए आसपास के ग्रामीणों को कृष और अनुज के फँसे होने की जानकारी दी।
जहाँ एक ओर निचली भटेड़ की वार्ड नंबर तीन की पंचायत सदस्य अंजना कुमारी ने एनटीपीसी प्रबंधन को सचेत किया, वहीं राजेंद्र कुमार ने पानी के बहाव को भांपते हुए सही समय पर छलांग लगाई और एक-एक कर बच्चों को बचा लिया।
इस अवसर पर बच्चो के परिजनो ने एनटीपीसी की तत्परता की भी सराहना की व तैराक राजेंद्र कुमार ने भी एनटीपीसी का विशेष धन्यवाद किया। पंचायत सदस्य अंजना कुमारी ने कहा कि वह एनटीपीसी के सहयोग की आभारी हैं कि उन्होंने बच्चों को बचाने में हर संभव मदद प्रदान की।
घटना के बाद एनटीपीसी के अधिकारियों ने आसपास के सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें डाउनस्ट्रीम के संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की गई। साथ ही प्लांट संचालन करते वक़्त कोलडैम द्वारा बजाए जाने वाले साइरन को सुनने और उसके बाद क्षेत्र को खाली करने जैसी बातों को गंभीरता से लेने की सलाह दी गई।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।