रेणुकूट। सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में संत एबीआर पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को विद्यालय में एक समारोह आयोजित कर टॉपर्स छात्रों का अभिनंदन किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन आशीष सिंह ने जानकारी दी कि कक्षा 10वीं में कुल 160 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे और सभी ने सफलता प्राप्त की। इसमें छात्र सचिन कुमार ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया, वहीं खुशी गुप्ता और प्रत्यूष ने 93%, अंश अग्रवाल ने 92.2% और आंचल मौर्य ने 92% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रधानाचार्य आकाश सिंह ने बताया कि कक्षा 12वीं में भी कुल 134 छात्र शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। अंकिता शर्मा ने 93.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपूर्व विश्वकर्मा ने 90.2%, रिया सिंह ने 89.2%, आदित्य राज ने 88% और अंकिता राय ने 87.8% अंक प्राप्त किए।
विशेष बात यह रही कि छात्रा अंकिता शर्मा ने दो विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं आशा यादव, रूबी मौर्य और निहारिका सिंह ने भी एक-एक विषय में पूर्ण अंक अर्जित किए।
विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में टॉपर्स को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई गईं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन आशीष सिंह, प्रबंधक मुकेश सिंह और प्रधानाचार्य आकाश सिंह ने सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।