विधिकिरण पत्रिका के दूसरे संस्करण का हुआ विमोचन
नागपुर नागपुर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ,कोल इंडिया लिमिटेड की एक प्रमुख सहायक कंपनी, ने अपने प्रतिष्ठित ज्ञान-साझाकरण मंच ‘डबल्यूसीएल संवाद’ के 100वें सफल और निर्बाध एपिसोड के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डबल्यूसीएल मुख्यालय के बोर्ड रूम में आयोजित हुआ, जहां ‘विधिकिरण’ पत्रिका के द्वितीय संस्करण का भी विमोचन किया गया।
डबल्यूसीएल संवाद’ देश के सार्वजनिक उपक्रमों एवं कॉरपोरेट्स के बीच अपनी तरह की पहली इन-हाउस संचार पहल है, जिसने स्थायी रणनीतिक संचार और हितधारक सहभागिता के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मानक स्थापित किया है। समारोह की शुरुआत डबल्यूसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक जय प्रकाश द्विवेदी के स्वागत से हुई, जिन्हें निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महाप्रबंधक (जनसंपर्क)सतीश गबाले ने कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम. प्रसाद का संदेश पढ़ा। डॉ. पांडे ने कोयला मंत्री किशन रेड्डी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए संदेश को भी प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी)अनिल कुमार सिंह द्वारा सीएमडी द्विवेदी को डबल्यूसीएल संवाद’ के 100वें एपिसोड के लिए स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क)आशीष तायल को डबल्यूसीएल संवाद’ की कल्पना करने और उसे सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु उनकी टीम के सदस्यों प्रणय चौधरी और सौरभ वहाने सहित सम्मानित किया गया। समारोह का समापन ‘विधिकिरण’ पत्रिका के अनावरण और 100वें एपिसोड की स्मृति में केक काटने की रस्म के साथ हुआ। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों ने अपनी टीमों सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, तथा मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण भौतिक रूप से उपस्थित रहे। डबल्यूसीएल संवाद न केवल कंपनी के आंतरिक संवाद का सशक्त मंच बन चुका है,बल्कि यह भारतीय कोयला उद्योग में संचार की एक नई दिशा का प्रतीक बन गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।