सरित माहेश्वरी ने ग्रहण किया सीईओ एनजीईएल व एनटीपीसी-आरईएल का पदभार

दिल्ली । सरित माहेश्वरी ने 12 मई 2025 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। 

मंगलवार, 13 मई 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित एनजीईएल के नैगम कार्यालय में एस के चौधरी (कार्यकारी निदेशक) एवं  डीएमआर पांडा(कार्यकारी निदेशक) समेत एनजीईएल व एनआरईएल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने  सरित माहेश्वरी का आधिकारिक स्वागत किया। 

इससे पहले  सरित माहेश्वरी एनटीपीसी राजस्थान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल और राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम), जयपुर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर पदस्थ थे। 

 सरित माहेश्वरी को ऊर्जा क्षेत्र में 35 सालों से अधिक का कुशल अनुभव रहा है। एनटीपीसी में उनके सफर की शुरुआत साल 1990 में प्रशिक्षु अभियंता के तौर आर हुई थी। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भारत के तीन विख्यात केन्द्रीय विश्वविद्यालयों से जुड़ी रही है जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मकैनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक, आईआईटी दिल्ली से ऊर्जा उत्पादन में परास्नातक और इग्नू से एमबीए की शिक्षा शामिल है।  माहेश्वरी ने अपने स्वागत बैठक के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कंपनी के लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं हर एक विभाग की दक्षता में और वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित किया।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *