एनसीएल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025

सोनभद्र, सिंगरौली।  सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) ने धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 मनाया गया। इस दौरान अधिकारी क्लब, सिंगरौली में केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन), मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि तथा सीएमएस एनसीएल, डॉ.  विवेक खरे, कृति महिला मण्डल उपाध्यक्ष, श्रीमती नम्रता कुमार, सीएमएस (प्रभारी) केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली, डॉ. मंजरी मेहता,  श्रमिक संघ प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित रहे।

इस दौरान अपने उद्बोधन में मनीष कुमार ने उपस्थित सभी को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएँ दीं एवं नर्सों को उनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपस्थित सभी से अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच हुए अपनी शारीरिक और मानसिक सेहत का भी विशेष ध्यान रखने हेतु सुझाव दिया एवं  सभी से कार्य के बीच थोड़ा समय निकालकर योग और मेडिटेशन जैसे गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने हेतु आह्वान किया।
इस अवसर पर आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों – गीत, डांस, प्ले/स्कीट, मेडिकल अवेयरनेस स्पीच, कविता वाचन, फ़ैशन वॉक, सोलो डांस एवं गायन का आयोजन किया गया जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।
गौरतलब है कि हर साल स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सों के योगदान को सम्मान देने हेतु अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *