जोशीमठ, चमोली – एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम एवं श्री हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल व्यवस्था के निर्माण के लिए 52.0 लाख रुपये के सापेक्ष 41.60 लाख रुपये की अग्रिम राशि प्रदान की गई। यह सहयोग राशि जिलाधिकारी चमोली डॉ. संदीप तिवारी की उपस्थिति में पेयजल निर्माण निगम, गोपेश्वर को चेक के माध्यम से सौंपी गई।
इस अवसर पर एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड परियोजना के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री प्रवीण अनंतराव पांडे ने आशा व्यक्त की कि यह सहयोग राशि निश्चित रूप से तीर्थ यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी।
कार्यक्रम में चमोली के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश बोईपाई एवं आर एंड आर विभाग के उप महाप्रबंधक डी. एस. गरब्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं जल निगम ने एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए परियोजना को धन्यवाद दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।