जब भी कोई मरीज अस्पताल आता है नर्सें सिर्फ दवा ही नहीं देतीं, वे भरोसा और उम्मीद भी देती हैं – डॉ. वंदना ठाकुर

नर्सों के सेवा और समर्पण को सम्मानित करते हुए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बीसीसीएल द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा आज सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में दो-दिवसीय समारोह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना ठाकुर ने की। अस्पताल परिसर के सम्मेलन कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर के अतिरिक्त सभी वरिष्ठ चिकित्सक, विभागाध्यक्ष, चिकित्सा पदाधिकारी, सभी विभागों की नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सीएचडी में दो-दिवसीय कार्यक्रम किया गया था। कार्यक्रम के प्रथम दिवस कल विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गयी। आज के समापन कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम और सांस्कृतिक समारोह आयोजित किये गए।

मुख्य अतिथि डॉ. वंदना ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी नर्सेज किसी भी अस्पताल की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। जब भी कोई मरीज अस्पताल आता है, सबसे पहले जो स्नेह, देखभाल और साहस उसे मिलता है, वह एक नर्स की वजह से होता है। नर्सिंग सिर्फ एक नौकरी नहीं है, यह सेवा है। यह वह पेशा है जिसमें किसी के दुख में साथ देना, उसका हौसला बढ़ाना और हर पल चौकन्ना रहना शामिल है। हमारी नर्सें सिर्फ दवा नहीं देतीं, वे भरोसा और उम्मीद भी देती हैं।

दिवस के समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत सम्मान के साथ हुईं जिसमें सीएमओ डॉ. वंदना ठाकुर का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्मिक प्रबंधक विनीत सिन्हा ने स्वागत भाषण में नर्सों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें सेवा, करुणा और अनुशासन की प्रतिमूर्ति बताया और इस आयोजन को उनके सम्मान का एक माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे उन सभी साथियों को समर्पित है जो स्वास्थ्य सेवा के हर मोर्चे पर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।

अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी की प्रशंसा बटोरी। रंगोली, भाषण, एकल और समूह गीत, नृत्य प्रस्तुतियाँ और एक रंगारंग फैशन शो के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया। पारंपरिक और आधुनिक परिधानों में प्रस्तुत फैशन शो की भी दर्शकों ने खूब सराहना की।  

इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत कल खेल प्रतियोगिताओं के साथ हुई थी, जिसमें म्यूजिकल चेयर, नींबू-चम्मच दौड़, रस्साकशी और मटका फोड़ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन गतिविधियों में नर्सों के साथ अन्य चिकित्साकर्मियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

आयोजित कार्यक्रम में कार्मिक प्रबंधक  विनीत सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एन. के. पांडेय, मेट्रन श्रीमती रेवा भट्टाचार्य, सिस्टर-इन-चार्ज संगीता कुमारी, नर्सिंग समन्वयक श्री सी. पी. सेल्वादुरई ने विशेष रूप से योगदान दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *