करीमनगर। एनटीपीसी रामागुंडम एवं तेलंगाना में 12 मई 2025 को धन्वंतरी अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर चंदन कुमार समंता, कार्यकारी निदेशक (रामागुंडम एवं तेलंगाना) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ श्रीमती राखी समंता, अध्यक्ष – डीएमएस एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
अपने संबोधन में समंता ने कहा, “नर्स किसी भी अस्पताल की रीढ़ होती हैं। डॉक्टर दिन में एक या दो बार आते हैं, लेकिन नर्सें मरीज के भर्ती से लेकर डिस्चार्ज तक उसकी सेवा करती हैं।” इस अवसर पर सभी नर्सों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभी महाप्रबंधकगण, डीएमएस की वरिष्ठ सदस्याएं, विभागाध्यक्षगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल स्टाफ, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।