सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा उपस्थित सभी विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम में अपराध व विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के संबंध में सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने विवेचनाओं में वांछित अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया । बताया कि विवेचना में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुराने मामले व महिलाओं संबंधित अपराधों का मौका मुआयना कर साक्ष्य के साथ निस्तारण करते हुए कार्रवाई करें । इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, नई बाजार चौकी प्रभारी संतोष सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी आदि मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
