सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत
रेणुकूट/ पिपरी नगर पंचायत स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार शाम को सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कई संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें माला, अंगवस्त्रम और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुशवाहा ने बताया कि प्रभु सिंह कुशवाहा छात्र जीवन से ही जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं और लंबे समय से ‘दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा’ के महासचिव सहित कई संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
अपने संबोधन में प्रभु सिंह कुशवाहा ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने का प्रयास करने की बात कही। साथ ही दुद्धी को जिला बनाए जाने और कनहर सिंचाई परियोजना से संबंधित जनहितकारी मुद्दों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में अवध नारायण यादव, टिंकू सिंह, रिंकू सिंह, सावन मौर्य, केदार मौर्य, ममता मौर्य, कन्हैया बाबू, नरेश वाल्मीकि, केदार कुशवाहा, कृष्ण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
