मुख्यमंत्री ने एम0एस0एम0ई0 विभाग के कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को बदलते बाजार की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को निरन्तर अपडेट करते रहना होगा। उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा एम0एस0एम0ई0 बेस है, इसलिए इस क्षेत्र से जुड़े युवाओं के क्षमता संवर्धन के लिए ठोस रणनीति अपनायी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ (सीएम-युवा) के अंतर्गत नए उद्यमियों को ऋण देने से पूर्व उन्हें विधिवत और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण अवश्य प्रदान किया जाए।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम0एस0एम0ई0) विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने इस सेक्टर के समग्र विकास, उद्यमिता विस्तार, रोजगार सृजन और निर्यात वृद्धि के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की एम0एस0एम0ई0 इकाइयाँ स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ बड़े उद्योगों के लिए एंकर यूनिट के रूप में भी कार्य कर रही हैं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 96 लाख एम0एस0एम0ई0 इकाइयाँ सक्रिय हैं, जो राज्य के कुल निर्यात में लगभग 46 प्रतिशत का योगदान कर रही हैं और 1.65 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘लोकल टू ग्लोबल’ और ‘ब्राण्ड यू0पी0’ के मंत्र को साकार करने के लिए एम0एस0एम0ई0 सेक्टर को रणनीतिक रूप से और सशक्त बनाए जाने पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पारम्परिक शिल्पकला, कृषि आधारित उत्पादन और नवाचार आधारित उद्यमशीलता को अब वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का उपयुक्त समय है। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य की योजनाएं युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों और ग्रामीण समाज के आर्थिक सशक्तिकरण को केन्द्र में रखकर बनायी जाएं और इनकी सतत निगरानी भी सुनिश्चित हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *