बारा।एनटीपीसी के नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत युवा स्वरोजगार के लिए वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया । इस प्रशिक्षण के तहत संयंत्र के आस-पास के 40 युवाओं को कौशल विकास एवं स्वरोजगार के तहत चार पहिया वाहन चालक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ।
यह प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं को व्यावसायिक तथा रोजगार के नए अवसरों से जोड़ने का प्रयास है । वाहन चालक प्रशिक्षण भाटिया एण्ड कम्पनी] कोटा द्वारा उच्च गुणवता के साथ संचालित करेगी जिसमें आपको न केवल वाहन चलाना सिखायेगी बल्कि सड़क सुरक्षा] ट्रेफिक नियम और वाहन के रख रखाव जैसी जरूरी बातें भी समझाई जायेगी ।
इस अवसर पर सक्सेना ने वाहन चालक प्रशिक्षण के बारे में कई बिन्दुओं पर प्रशिक्षणार्थियों का ध्यान आकर्षित किया तथा उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख संजीव सक्सेना के साथ विपिन देशमुख,अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), दिलेर सिंह कुहाड़,मानव संसाधन प्रमुख तथा निशांत कुमार, उप प्रबन्धक (मानव संसाधन) तथा सुशील सोनवंशी, कार्यपालक (सीएसआर)तुशार शर्मा, भाटिया एण्ड कम्पनी उपस्थित थे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।