कोयला भवन मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा अपने भिन्न विभागों एवं एरिया के कुल 08 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दिनांक 30 अप्रैल को कंपनी से सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्ति-सम्मान-समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों डॉ. श्रीमती अमिता बागची (मुख्य चिकित्सा सेवाएं), सरोज कुमार पाण्डेय (महाप्रबंधक, मानव संसाधन),  एस. के. नकीब अंसारी (मुख्य प्रबंधक, सर्वेक्षण),  प्रमोद कुमार झा (वरीय प्रबंधक, खनन),  अवधेश कुमार (मुख्य प्रबंधक, खनन),  प्रबीर कुमार पॉल (उप-प्रबंधक, खनन),  वकील ठाकुर (कार्यालय अधीक्षक) एवं श्रीमती मंजू देवी (सामान्य सहायक) का स्वागत-अभिनन्दन एवं सम्मान किया गया।

संबंधित एरिया एवं विभागों के अतिरिक्त मुख्य कार्यक्रम कोयला भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में यूनियन प्रतिनिधि, सभी महाप्रबंधक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मियों के साथ बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त होने वाले‌ कर्मियों के परिजन भी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त कार्मिकों हेतु सम्मान पत्र वाचन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसके उपरांत उन्हें अंग-वस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में निदेशक (एचआर) मुरलीकृष्ण रमैया ने सेवानिवृत्तजनों के योगदान को बीसीसीएल की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए कहा कि, आज हम जिन साथियों को सम्मान के साथ विदा कर रहे हैं, वे केवल हमारे सहयोगी नहीं रहे, बल्कि बीसीसीएल की विकास यात्रा के महत्वपूर्ण भागीदार रहे हैं। वर्षों की अपनी सेवा, अनुशासन और निष्ठा से सभी कर्मियों ने कंपनी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा संगठन के मूल्यों एवं आदर्शों को जीवित रखा है। उन्होंनें सभी कार्मिकों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बीसीसीएल परिवार का हिस्सा होने पर गर्व व्यक्त किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी के साथ बिताए अपने लंबे सफर को यादगार बताते हुए इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। कार्यक्रम का संचालन उदयवीर सिंह (विभागाध्यक्ष, जनसंपर्क) ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *