हजारीबाग। एनटीपीसी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत चट्टी बरियातु गांव के पंचायत भवन एवं अंजुमन कमेटी (चट्टी बरियातु) को आवश्यक फर्नीचर प्रदान किया गया। यह फर्नीचर आमजन के उपयोग हेतु उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने स्वयं फर्नीचर अंजुमन कमेटी एवं चट्टी बरियातु के मुखिया को सौंपा। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया, जिसमें विस्थापन, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण (R&R), वार्षिक भुगतान, सामूहिक ढाँचागत सुविधाओं के स्थानांतरण एवं CSR गतिविधियों के अंतर्गत दी जाने वाली सामुदायिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को समझा और समाधान का आश्वासन दिया। यह बैठक सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें ग्रामीणों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर नवीन गुप्ता ने कहा: *“चट्टी बरियातु परियोजना का उद्देश्य केवल खनन गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम स्थानीय समुदायों के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार के CSR प्रयासों के माध्यम से हम स्थानीय लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं।”* परियोजना भविष्य में भी समुदाय के विकास के लिए इस प्रकार की पहल जारी रखेगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
