आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न करने पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के माह अप्रैल के वेतन भुगतान पर लगायी रोक
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्यालयाध्यक्ष नोडल आई0जी0आर0एस0 को विभिन्न पत्रों के माध्यम से एवं आईजीआरएस पोर्टल किस तरह निस्तारण किया जाए कि असंतोषजनक फीडबैक न प्राप्त हो । जन शिकायतों (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 ऑनलाइन जिलाधिकारी संदर्भ में राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता से न तो सम्पर्क किया गया है और न ही स्थलीय सत्यापन हेतु भ्रमण किया गया है, जिसके कारण असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हो रहे है।
शासन स्तर पर मात्र संतुष्ट फीडबैक पर ही जनपद की रैक निर्धारित की जाती है, जिस हेतु पोर्टल का अवलोकन किया गया, पोर्टल पर 01 अप्रैल 2025 से 25. अप्रैल,2025 तक में 900 संदर्भों में से मात्र 385 संदर्भ संतुष्ट एवं 585 संदर्भ असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुए हैं। अधिकांश संदर्भों में न तो शिकायतकर्ता से सम्पर्क किया गया और न तो स्थलीय सत्यापन ही किया गया
है, जिसके कारण असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुए है। शासन स्तर पर मात्र संतुष्ट फीडबैक पर ही जनपद की रैंक निर्धारित की जाती है, असंतोषजनक फीडबैक केवल निर्धारित समय में निस्तारण करने एवं शिकायतकर्ता से वार्ता न करने के कारण आ रहे है, संदर्भों की सूची शिकायत प्रकोष्ठ से प्राप्त कर पुनः गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के दृष्टिगत आई0जी0आर0एस0 में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियन्ता, (प्रा०ख) लो०नि०वि०, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत पिपरी/राबर्ट्सगंज,. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, ज्येष्ठ खान अधिकारी/खान निरीक्षक, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम (ग्रामीण), सोनभद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सोनभद्र। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र, तहसीलदार, घोरावल/ सदर/ओबरा/दुद्धी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनभद्र एवं बाल विकास, जिला विकास अधिकारी सोनभद्र एवं समस्त खण्ड विकास
अधिकारी, सोनभद्र, परियोजना अधिकारी, कोन/चोपन/बभनी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सोनभद्र एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी,(पं०) सोनभद्र, उपजिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज/ घोरावल/दुद्धी/ओबरा/सोनभद्र,प्रभारीनिरीक्षक/थानाध्यक्ष,रावर्ट्सगंज/चोपन/पन्नूगंज/कोन/घोरावल/ पिपरी/ओबरा/ विन्ढमगंज,बीजपुर,म्योरपुर,रायपुर,दुद्धी,बभनी का माह अप्रैल, 2025 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगायी जाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
