सोनभद्र से मरीज को वाराणसी लेकर जा रही एम्बुलेंस को गिट्टी लदी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार एम्बुलेंस पर पलटी
एंबुलेंस सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत दो घायल
पुलिस आधुनिक मशीन के सहारे रेस्क्यू कर दो को जिंदा बचाया
अहरौरा, मिर्जापुर / स्टेट हाइवे वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित छातों गांव के समीप शनिवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे सोनभद्र से मरीज लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस में पीछे से तेज रफ्तार आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस में टक्कर मारते हुए ट्रक एंबुलेंस पर पलट गई जिससे एंबुलेंस में सवार छः लोग दब गए जिसमे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
वही एंबुलेंस चालक सहित एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया।

हाइवे पर एक्सीडेंट होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय पत्थर खदान में पर चल रही जे सी वी के सहारे ट्रक के नीचे दबे एंबुलेंस को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस में दबे सभी छः लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजवाया जहां चिकित्सक ने दो महिला सहित दो पुरुष को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की सोनभद्र जनपद के लोढी से मरीज लेकर उपचार के लिए वाराणसी जा रही एम्बुलेंस जिसमे एक गर्भवती महिला के साथ तीन घर के सदस्य थे की एम्बुलेंस के ऊपर ट्रक पलट जाने से गर्भावती महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

घटना में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय कौशल कुमार खरवार उर्फ भाई लाल पुत्र लक्ष्मण निवासी कन्हरा थाना ओबरा ने बताया कि ग्राम लोहड़ी सोनभद्र से वाराणसी अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय हीरावती देवी को लेकर सास 48 वर्षीय मालती देवी पत्नी जगवंत निवासी कोठी पियार थाना जुगैल, 40 वर्षीय सूरज बली पुत्र लक्ष्मन निवासी कन्हरा थाना ओबरा, के साथ एंबुलेंस से वाराणसी जा रहा था ।

जिसमे सूरजबली,हीरावती देवी, मालती देवी, रामू की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से एंबुलेंस चालक 30 वर्षीय भंडारी विश्वकर्मा निवासी संत नगर गुरमा रावटसगंज ,व 25 वर्षीय कौशल कुमार खरवार उर्फ भाई लाल पुत्र लक्ष्मण निवासी कन्हरा ओबरा सोनभद्र घायल है जिनको वाराणसी भेजा गया है।
एम्बुलेंस चालक भंडारी शर्मा ने बताया वह छातो अहरौरा पंहुचा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने जोर दार टक्कर मार कर एम्बुलेंस वाहन पर पलट गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसील दार योगेंद्र शरण शाह क्षेत्राधिकार चुनार मंजरी राव ने घायलों का हाल जाना। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मौके से ट्रक चालक एव खलासी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
