बरैला महादेव मंदिर पर 19 से 27 मई तक अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ 

सोनभद्र। रावटसगंज के बरैला महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति 6 वर्ष होने जा रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के आचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज  ने बताया 19 मई से 27 मई 2025 तक यज्ञ होना है जिसके लिए मंगल कलश शोभायात्रा 19 मई प्रातः 7 बजे बरकरा जलाशय से मंदिर तक 151 कलस के साथ पूजन प्रारंभ किया जाएगा अतः यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भोलेनाथ का अलग-अलग पदार्थ से रुद्राभिषेक किया जाएगा एवं रात्रि कालीन प्रवचन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा श्री राम कथा प्रवचन के लिए आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से पंडित बाल गोविंद शास्त्री महाराज का शुभ आगमन होगा एवं काशी की पवित्र धरती से मानस गंगा प्रियंका पांडेय का शुभागमन होगा।

  यज्ञ कमेटी के संरक्षक अरविंद शरण सिंह बृजेश शरण सिंह रवि प्रकाश पांडे बृजेश पांडे संदीप कुमार सिंह मंदिर के पुजारी देवनाथ बाबा अखिलेश चतुर्वेदी जेई संकल्प लेकर यज्ञ निर्विघ्नता के लिए सैकड़ो भक्तों के द्वारा पूजन अर्चन किया गया श्री राम नाम के जयकारे से विगत वर्षों से यज्ञ कराई जा रही है जिससे क्षेत्र में काफी हर्षोल्लास है क्षेत्र में चर्चा का विषय बरैला महादेव  यज्ञ है  ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *