सोनभद्र। ग्राम पंचायत बेठीगांव में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने लोकार्पण किया। मुख्य मार्ग से तपेश्वर तिवारी के घर तक करीब चार लाख रुपये की लागत से 60 मीटर लम्बा इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कराया गया है। ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा की इंटरलाकिंग का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण भी उसी दिशा में एक कदम है। इस मौके पर प्रधान नीलम तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, हरि प्रसाद , अनिल, अभिषेक, विकास, चिंतामणि तिवारी, नागेश्वर आदि उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
