विशाखापटनम। एनटीपीसी सिम्हाद्री ने 18 अप्रैल 2025 को बालिका सशक्तीकरण मिशन-2025 (GEM-2025) के अंतर्गत एक बेसलाइन सर्वेक्षण आयोजित कर क्षेत्र में समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त पहल की। तन्वी कंसल्टेंसी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस सर्वेक्षण का उद्देश्य परवाड़ा मंडल के 28 सरकारी स्कूलों की छात्राओं को सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्ता फंक्शन हॉल में पंजीकरण के साथ हुई, जिसके पश्चात बाल भारती पब्लिक स्कूल, सिम्हाद्री में सर्वेक्षण संपन्न हुआ। कुल 115 छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी की, जो आगामी चार-सप्ताह की आवासीय कार्यशाला की आधारशिला बना।
एनटीपीसी की सीएसआर टीम ने इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावकों से संवाद किया और GEM-2025 की विशेषताओं, उद्देश्यों तथा लाभों की जानकारी दी। इस संवाद ने विश्वास, प्रेरणा और भागीदारी की भावना को बल दिया।
कार्यशाला के दौरान बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभागी छात्राओं के लिए वर्दी, जूते और अन्य आवश्यक वस्तुओं के माप भी लिए गए। एनटीपीसी सिम्हाद्री द्वारा GEM-2025 जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने का प्रयास सराहनीय है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।