बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर सोमवार को समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने वाले भारतीय संविधान के शिल्पकार ’भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सादर नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि आज के दिन जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को हम लोग याद कर रहे हैं तो यह संकल्प लेते हैं कि सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए हम लोग काम करेंगे । यह वही लोग हैं जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नहीं मानते हैं जो संविधान लोकतंत्र को नहीं मानते यह  प्रबुद्धवादी वह लोग हैं जिन्होंने सदियों से शोषण किया है ।
कार्यक्रम का संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल, पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कहा कि आज हम लोग भारत के संविधान के रचयिता सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिए अपने ’स्वाभिमान- स्वमान की अनुभूति को और सुदृढ़ करके एकजुट होकर बाबा साहब की देन व धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए पीडीए के आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें  ।
संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामभरोसे सिंह पटेल जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव विजय यादव अनिल प्रधान लोहिया वाहिनी के प्रदेश महासचिव मन्नू पांडे जिला उपाध्यक्ष सुरेश यादव अशोक पटेल त्रिपुरारी गौड़ डॉक्टर लोपति सिंह पटेल रमेश सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश उर्फ चेखूर पांडे सुनील गौड़ परमेश्वर यादव नगर पालिका अध्यक्ष रावटसगंज सरदार पार ब्रह्म सिंह हिदायत उल्ला खान  सनी पटेल कामरान खान रामेश्वर भाई पटेल रमेश कुमार बागी राजकुमार संघर्षी कृपा शंकर चैहान आफरोज खान सुजीत मोदनवाल गुड्डू निषाद दीपक केसरी पीयूष यादव जगत पटेल शशि प्रकाश मिश्रा विष्णु कुशवाहा हरिशंकर विश्वकर्मा लालव्रत यादव सुनील कुमार विमलेश सिंह पटेल अंकित मिश्रा इमरान अहमद सब खान दिनेश सरोज राम गुल्ली यादव सत्यम पांडे विवेक सिंह पटेल बालेश्वर यादव राधेश्याम राजेश कुमार गौड़ सियाराम यादव आचार्य पुरुषोत्तम बृजेश कुमार सिंह त्रिरत्न शुकलेश सुनील पवार अवधेश कुमार उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *