बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर बीसीसीएल द्वारा जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन 

धनबाद।भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ तथा कोल इंडिया एस.सी/एस.टी एम्प्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर चौक तथा सामुदायिक भवन कोयला नगर में जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कोयला नगर स्थित डॉ. अंबेडकर चौक से कार्यक्रम आरंभ हुआ जहाँ सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी)  संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना)  मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी  अमन राज, सीआईएसफ डीआईजी मो. आबिद खान, सिस्टा के संस्थापक सदस्य आर.एस.राम, राष्ट्रीय महासचिव, राजकुमार कनौजिया सहित बीसीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारियों, कर्मियों यूनियन प्रतिनिधि, श्रमिक संगठन सदस्यों की उपस्थिति में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दत्ता के साथ मंचासीन सभी अतिथियों ने भी डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सीएमडी दत्ता ने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के प्रमुख शिल्पियों में से एक थे। उनकी शिक्षाएं सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिकता का बोध कराती हैं, जिससे समग्र विकास की अवधारणा साकार होती है।

इसके पश्चात सीएमडी द्वारा नगर भ्रमण हेतु संविधान झांकी को झंडा दिखाकर रवाना किया गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए डीआरएम चौक तथा कार्मिक नगर स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कोयला नगर स्थित अन्नपूर्णा सभागार पहुंची। जहाँ कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अन्नपूर्णा सभागार में एक विचार संगोष्ठी-सह-सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवस के गणमान्य अतिथियों, बीसीसीएल के अधिकारियों-कर्मचारियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में सिस्टा के सदस्यों ने भाग लिया। 

सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गयी जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन अतिथियों मुरलीकृष्ण रमैया (निदेशक, मानव संसाधन), निदेशक (तकनीकी)संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना  मनोज कुमार अग्रवाल एवं सिस्टा संस्थापक आर.एस. राम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिसके उपरांत मंचासीन अतिथियों का सिस्टा पदाधिकारियों राजकुमार कनौजिया (राष्ट्रीय महासचिव, सिस्टा), अर्जुन पासवान (जोनल महासचिव, सिस्टा), संजय कुमार मरांडी (जोनल कोषाध्यक्ष, सिस्टा) तथा प्रमोद कुमार (जोनल अध्यक्ष, सिस्टा बीसीसीएल) द्वारा अंग-वस्त्र, मोमेंटो एवं पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया गया। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीतकार संजय पासवान एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और पूर्वी टुंडी क्षेत्र के आंबेडकर क्लब लटानी के बच्चों द्वारा बहुजन झांकी प्रस्तुत की गयी जिसमें बच्चों ने माता रमाबाई, संत कबीर, भगवन बिरसा मुंडा, छत्रपति साहूजी महाराज, ज्योतिबा फूले, संत रविदास, तथागत बुद्ध एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे महान समाज सेवियों एवं विभूतियों की वेशभूषा धारण कर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता के रूप सिस्टा के संस्थापक और वयोवृद्ध सदस्य आर.एस राम ने की। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि बाबा साहब की सोच आधुनिक भारत के लिए दिशा-निर्देशक है। उन्होंने सामाजिक समावेशन और अवसर की समानता के लिए अनवरत संघर्ष किया जिससे हम सबको प्रेरणा लेने चाहिए।

सभा में यूनियन प्रतिनिधि  कुश कुमार सिंह एवं अन्य श्रमिक संगठन सदस्यों को भी अंग-वस्त्र, मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।साथ ही सिस्टा पदाधिकारियों राजकुमार कनौजिया,अर्जुन पासवान तथा प्रमोद कुमार ने भी सभा को संबोधित किया।मंच संचालन डॉ. रंजीता कीरो तथा पूर्व कार्मिक प्रबंधक एवं सिस्टा जोनल अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *